बदायूं, सितम्बर 12 -- बिल्सी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने गुरुवार को तहसील के लोक सभागार में क्षेत्र के सभी सुपरवाइजरों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 29 सितंबर तक पूर्व करने के सभी बीएलओ को निर्देश भी दिए है। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में तैनात किए सभी पर्यवेक्षक पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से कार्य को समय पर पूरा कराएं। ताकि समय पर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण किया जा सके। पुरानी सूची से मृतकों या बाहर जाने वालों के नाम हटाए जाएंगे। इस काम को 29 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होनें कहा कि सभी ब...