बुलंदशहर, जून 16 -- पिछले तीन दशकों से प्राइमरी सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के लिए सरकार, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ चुके बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों में अब नौकरी मिलने की आस जगी है। क्योंकि शासन स्तर पर मुख्यमंत्री स्तर से फाइल पर अप्रूवल हो गया है। रविवार को पुरानी तहसील रोड स्थित सन बेली फार्म हाउस में राजवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन (बेसिक) के प्रदेश अध्यक्ष केसी आर्य ने बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि अब उनकी नौकरी पर छाए हुए संकट के बदले छट चुके हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि अगस्त माह में नियुक्ति हो जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 से उनका संगठन मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन (बेसिक) और बीटीसी पत्राचार बैच 1996 अप्रशिक्षित अध्यापक कल्याण समिति उ...