पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।29 सालों में गबन के आरोपियों का सत्यापन तक अररिया पुलिस नहीं कर पाई है। जिससे मामले में धूल जम गई है। रेंज के थानों की समीक्षा कर रहे डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल की नजर जब वर्ष 1996 में रानीगंज में दर्ज एक केस पर पड़ी तो वे भौंचक रह गए। दरअसल रानीगंज थाना में कांड संख्या 27/96 के तहत गबन का केस दर्ज किया गया था। जिसमें पूर्णिया में वर्ष 1988 से 1991 तक रहे अपर समाहर्ता जयनंदन राम, रानीगंज के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी निरंजन साह एवं अररिया के तत्कालीन डीसीएलआर फुलेश्वर रविदास आदि को नामजद आरोपी बनाया गया था। तब से पुलिस इन तीनों के वर्तमान एवं स्थाई पता की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस की ओर से विभिन्न स्तरों पर पत्राचार कर रही है। परन्तु कहीं से कोई जबाव नहीं मिला है। इनके वर्तमान एवं स्थाई...