नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Bonus Share: इस हफ्ते एक कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। इस कंपनी का नाम फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड (Focus Business Solution Ltd) है। कंपनी ने 29 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। बता दें, दूसरी बार कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।किस दिन एक्स-बोनस ट्रेड करेगी कंपनी फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 50 शेयर पर 29 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 21 जुलाई 2025, दिन सोमवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- ICICI Bank ने Q1 रिजल्ट का किया ऐलान, Rs.11059 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट इससे पहले फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने 2023 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 5 शेयर पर 4 शेयर बोनस दिया था। बता दें, फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिट...