सोनभद्र, जून 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 29 शिक्षकों को मंगलवार को कार्यभार मुक्त कर दिया गया है। अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के तहत इन शिक्षकों का विभिन्न जनपदों में तबादला हो गया। दूसरे जनपदों से भी इतने ही शिक्षक आने के बाद इनका स्थानांतरण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले में 28 मई तक शिक्षकों ने आनलाइन अवेदन किया िाा। इसको लेकर जिले के 124 शिक्षक व शिक्षिकाओं के अंतरनजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की सूची तैयार करने के बाद जारी की गई थी। इसको लेकर बीएसए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित दिए गए थे कि अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया के फलस्परूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को पांच जून तक कार्यभार मुक्त/कार...