औरैया, दिसम्बर 24 -- औरैया, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विधायक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सदर औरैया में 29 व 30 दिसंबर 2025 को जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष ग्रामीण खेल लीग के तहत होने वाली प्रतियोगिताएं विधायक एवं सांसद खेल स्पर्धा के रूप में आयोजित की जा रही हैं। विधानसभा स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा, जबकि लोकसभा स्तर की प्रतियोगिताएं खेल विभाग कराएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सदर औरैया में इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विधायक सदर औरैया गुडिया कठेरिया की सहमति प्रा...