मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी, हि प्र। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान में होने वाले 29 वें जिला स्तरीय युवा उत्सव - 2025 की तैयारियो को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन शनिवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी फहद सिद्दीकी ने की। कला, संस्कृति पदाधिकारी श्री सिद्दीकी ने बताया कि आगामी 02 एवं 03 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव -2025 का आयोजन हो रहा है। जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 02 से 03 दिसंबर को शहर के महात्मा गांधी ऑडिटोरियम मे पूर्वाह्न 10 बजे से समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, चित्रकला, वक्तृता (भाषण) , कहानी एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि 03 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से जिला स्तर...