बदायूं, सितम्बर 8 -- 29 वीं बरेली इंटर डिस्ट्रिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप बरेली स्मार्ट सिटी स्पोर्टस स्टेडियम हॉल में संपन्न हुई। जिसमें जिले के 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिले के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड छह सिल्वर और नौ कांस्य पदक जीते। बरेली से बदायूं मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनायें मिल रही हैं। प्रतियोगिता में बदायूं बॉबी ताइक्वांडो जिम के गोल्ड के खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में वंशिका राज, अभियंत राज, अयांश सिंह चौहान, मितांशु पाल, उर्वा खान, लक्ष्य गुलाटी,जनित पाल, अनमोल सक्सेना ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वंशिका राज एवं अभियंत राज का प्रदर्शन काफी अच्छा था। सिल्वर मेडल देवांश सिंह, रोहित राजपूत, यशस्वी सिंह, निश्चय पटेल, कांस्य पदक अर्नव राज, शिवांश गौतम, निष्कर्ष सिंह, वैभव गौतम, हर्ष पटेल ने प्राप्त किया। एपीएस इंटरने...