झांसी, अक्टूबर 29 -- झांसी मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने आयुक्त सभागार में राजस्व व विकास कार्यो की समीक्षा की। जिसमें निर्देश दिए कि नकली दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह मंडल में अंकुश रहे। बड़ी गौशालाएं जो है उन्हें स्वाबलंबी बनाने प्रभावी कदम उठाएं। साथ ही बताया कि इस दिवाली पर 29 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि जीरो पावर्टी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गरीब को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रुप से मिलना चाहिए। उन्होने निर्धनतम परिवारों का डोर-टू-डोर सत्यापन कराने के साथ ही श्रमिकों का पंजीकरण कराने तथा उनके बच्चों को चिन्हित कर श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि पोर्टल पर उपलब्ध डेटा में सम्मिलित निर्धन व्यक्ति से सम्पर्क कर फॉर्मर रजिस्ट्री, किसान सम्मान...