देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत सरकार के निर्देश पर पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभार्थियों के फेश रिक्गनेशन सिस्टम एवं ई-केवाईसी लाभार्थियों को टीएचआर दिये जाने के निर्देश हैं। वहीं समीक्षा में प्रगति न पाये जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के विभिन्न केंद्रों के 29 लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माह जून का मानदेय रोक दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को 30 जून तक पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत फेशियल रिक्गनेशन का निर्देश है। इसके उपरान्त ही पोषण एप पर फेश रिक्गनेशन सिस्टम एवं ईकेवाईसी लाभार्थियों को पोषाहार दिये जाने के निर्देश हैं। इसे लेकर 12 जून को प्रमुख सचिव एवं 13 जून को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में फेस रिक्गनेशन सिस्टम के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के द...