नई दिल्ली, मार्च 3 -- 29 मार्च का दिन ऐसा है जब शनि और राहु सब एक साथ हो रहे हैं। 29 मार्च को शनि अपनी स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में जा रहे हैं। मीन राशि गुरु की राशि है। इस राशि में अक्टूबर 2024 में राहु आए हैं। ऐसे में राहु और शनि एक साथ होकर कई राशियों के लिए परेशानी खड़ी करेगें। शनि और राहु के एक साथ आने के कारण शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों पर खास प्रभाव होगा। खासकर मीन, मेष, कुंभ, सिंह और धनु राशि के लोगों को खासी परेशानी होगी। इस राशि के लोगों को एकस्ट्रा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल 29 मार्च को शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कुंभ और मीन पर साढ़ेसाती पहले से चल रही है। मकर राशि के लोग साढ़ेसाती से फ्री हो जाएंगे। इसके अलावा शनि की ढैया सिंह और धनु राशि पर शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें- लव राशिफल: मेष से...