वरीय संवाददाता, मार्च 5 -- Patna University Student Union Election: पटना विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को होगा। शाम चार बजे से इसी दिन मतगणना की शुरू होगी। परिणाम 30 मार्च को आएगा। कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। पटना विश्वविद्यालय में दो वर्षों बाद चुनाव हो रहा है। कुलपति ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पर्चा 10 मार्च से मिलना शुरू होगा। इसकी कीमत 50 रुपये रखी गयी है। नामांकन फार्म 10, 11, 12, 17 और 18 मार्च को मिलेगा। वहीं 17, 18 और 19 मार्च को इसे जमा लिया जाएगा। 20 मार्च को नामांकन पर्चे की स्क्रूटिनी होगी। विश्वविद्यालय के डीन .प्रो अनिल कुमार ने छात्रसंघ चुनाव के बारे में बताया कि उम्मीदवारों की सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए ग्रिवा...