नई दिल्ली, मई 22 -- सबसे स्टाइलिश दिखने वाला फोन तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि TECNO POVA CURVE 5G भारत में बस कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। आज कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। टेक्नो 29 मई को भारत में POVA CURVE 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट और एक्स दोनों ही जगह इसकी जानकारी दी है। टीजर में फोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में दिखाया गया है। टीजर से यह भी कंफर्म होता है कि फोन में 64MP रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 5G++, VoWiFi डुअल पास, इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जहां कंपनी लॉन्च से पहले धीरे...