मुरादाबाद, जून 3 -- मंडल के 29 ब्लैक स्पॉट प्राथमिकता के आधार पर रोशन होंगे। मंडल भर में कुल 37 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। एनएचएआई ने इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। मुरादाबाद टांडा रूट के डूंगरपुर, मुरादाबाद-लखनऊ रूट के कोहिनूर तिराहा, रामपुर दोराहा, मुरादाबाद- बुलंदशहर के ताहरपुर, मैनाठेर, महमूदपुर माफी, जटपुरा, डींगरपुर में लाइट लगनी है, जबकि, एनएच-9 पर मझोला थाना के सामने, छजलैट-बिजनौर रूट के उमरी चौराहा, मुरादाबाद बाइपास के इस्लामनगर, मुरादाबाद हरिद्वार मार्ग के कैंच की पुलिया, छजलैट तिराहा, शहर के किला चौराहा, मुरादाबाद-संभल मार्ग संख्या 51 के मऊकठेर, खग्गुपुरा, राज्य मार्ग 43 के पथरा, मार्ग संख्या 148 कैसरपुर, राज्य पथ 59 के बिछौली, हयातनगर के मोतीपुरा, घुरैठा, संजना, गुन्नौर के अकबरपुर गढ़ा, संभल-जोया मार्ग पर ताजपुर, चन्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.