गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह। झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को दुर्गापूजा पर शहर के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। सभी सम्बंधित विभागों को लेकर वह शहर के 29 पूजा पंडाल गए और किसी तरह की कमी पर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने पुलिस लाईन दुर्गा मंदिर से की। इसके बाद बाभनटोली, एकादमी, रेलवे स्टेशन, बीबीसी रोड, अरगाघाट, सिरसिया, सिहोडीह, शास्त्री नगर, पचंबा, बोड़ो, अलकापुरी, बक्सीडीह, बनियाडीह, सेंट्रल पीट सहित कई पूजा पंडालों में पहुंचकर स्वच्छता, सुरक्षा, बिजली, पेयजल, यातायात प्रबंधन तथा अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम देखे। कहा कि दुर्गापूजा पर आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ...