जौनपुर, नवम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स कार्यालय में हुई। अध्यक्ष सी बी सिंह ने बताया कि सरकार के राजपत्र में आठवें वेतन आयोग से जुड़ी पेंशन संबंधी बातें साफ नहीं लिखी गई हैं, जिससे पेंशनर्स नाराज हैं। इसके विरोध में 29 नवंबर को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर विरोध सभा होगी और उसके बाद कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। पेंशनर्स प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। पेंशनर्स चेतावनी देते कहे हैं कि अगर इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 15 दिसंबर को आल इंडिया पेंशनर्स फेडरेशन के सर्मथन में विरोध प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ने पर आगे आंदोलन भी किया जाएगा। बैठक में ओंकार मिश्र, केके तिवारी, कंचन सिंह, अजय कुमार, मंजूरानी राय, कांति सिंह, आ...