मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 29 नक्सली घटनाओं में अभियोजन स्वीकृति की मांग गृह विभाग से की है। इसके लिए एसएसपी सुशील कुमार ने मुख्यालय में पत्र भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद इन मामलों में त्वरित सुनवाई कर इनका निष्पादन किया जा सकेगा। मुजफ्फरपुर के विशेष कोर्ट में अभियोजन स्वीकृति के लिए वर्षों से दर्जनों केस अटके पड़े हैं। हार्डकोर नक्सलियों पर मुकदमा शुरू नहीं हो पा रहा है। इसमें दर्जनों आरोपित जमानत पर मुक्त भी हो चुके हैं। विशेष कोर्ट ने इसको खोज खबर ली है। इसके बाद एसएसपी सुशील कुमार ने मुख्यालय को पत्र लिखा। जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को उठा गया। इसमें एसएसपी ने समिति को बताया कि यूएपी एक्ट के 60 मामले न्यायालय में सुनवाई के अधीन है। इसमें पुलिस ने 31 मामलों के आरोपितों ...