गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) वित्तीय वर्ष 2024-25 के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से वंचित छात्रों के संदिग्ध डाटा को शासन द्वारा आपकी लागिन पर प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया है कि वर्ष 2024-25 के अनु.जाति, अनु. जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रो के संदिग्ध डाटा को अपनी लागिन से डाउनलोड करके त्रुटि होने के संबंध में अपनी रिपोर्ट व साक्ष्य सहित संदिग्ध डाटा को संबंधित कार्यालयों में दिनांक 29 दिसंबर तक उपलब्ध करा दें। जिससे उसमें सुधार किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...