सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- इटवा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से 29 दिसंबर को खुनियांव ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाग में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहा है। ऐसे महान नेता की स्मृति में होने वाला सम्मेलन अनुशासित, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियां प...