बलिया, नवम्बर 29 -- बलिया, संवाददाता। जिले में धान खरीद की रफ्तार बेहद धीमी गति से चल रही है। आलम यह है कि 29 दिनों में 72 केंद्रों पर पंजीकृत 7046 किसानों में से 914 से 4548.49 मैट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद हुई। यह स्थिति तब पहुंची है जब विपणन विभाग और क्रय केंद्र प्रभारी किसानों से सीधा सम्पर्क कर रहे हैं और सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' टीम ने शनिवार को कुछ क्रय केंद्रों की पड़ताल किया। इस दौरान खरीद की धीमी गति के कई कारण मिले। इसमें किसानों द्वारा पंजीकरण आवेदन के सत्यापन में देरी, घर और खेत से ही व्यापारियों द्वारा सरकारी मूल्य से अधिक देकर खरीद करना तथा तकनीकि पेंच भी धान खरीद के रफ्तार में बाधक बनने की बात सामने आई। चितबड़ागांव हिसं के अनुसार कस्बा स्थित मंडी परिसर में मार्केटिं...