अररिया, सितम्बर 6 -- अररिया,निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा में हुए प्रमंडल स्तरीय ट्रांसफर के बाद जिले में योगदान किये 29 दरोगा की अलग-अलग थाने में पोस्टिंग की गई है। एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को जिलादेश जारी कर दूसरे जिले से आये 29 सब इंस्पेक्टर की जिले के अलग-अलग थाने में पोस्टिंग की है। सभी दारोगा को आदेश दिया गया है कि अभिलंब अपने नव पदस्थापना स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक कैलाश मणि तिवारी को बैरगाछी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक सरिता कुमारी को जोकीहाट थाना का अपर थानेदार बनाया गया है। वही सब इंस्पेक्टर अवधेश राम को जोगबनी थाना, सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को जोकीहाट थाना, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को अररिया आरएस थाना, सब इंस्पेक्टर प्र...