देवघर, जून 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के कार्यकारिणी की बैठक होटल मेरिन ब्लू में अध्यक्ष आलोक मल्लिक की अध्यक्षता में हुई। यह सत्र 2023-25 के कार्यकारिणी की अंतिम औपचारिक बैठक थी। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व अध्यक्ष बिनोद सुल्तानियां और गोपाल कृष्ण शर्मा भी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से चैंबर के सत्र 2023-25 की द्विवार्षिक आमसभा एवं नए सत्र 2025-27 के लिए कार्यसमिति के चुनाव की तिथि 29 जून 2025 निर्धारित की गई। वहीं चुनाव संपादन के लिए दोनों पूर्व अध्यक्षों की सलाह और सहमति से कार्यकारिणी ने तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया। विभूति ठाकुर, बजरंग बथवाल और डॉ. आलोक मिश्रा चुनाव समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। बैठक की समाप्ति के बाद आमसभा सह चुनाव की अधिसूचना महासचिव रितेश टिबड़ेवाल ने स...