खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी 29 जून को पटना के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर बलुआही स्थित राजद कार्यालय में पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने प्रेस कांफ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना में होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का उदघाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद करेगें। कहा कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा पिछले तीस वर्षों से अपने समाज के सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक,शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक रूप से सम्मान के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। इस समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। हम आबादी के अनुरूप अभी भी सामूहिक अधिकार से पिछड़े हुए हैं, हमें संगठित होकर अपने अधिकार के लिए आगामी 29 जून को पटना के बापू सभागार में खगड़िया से भी अधिक से अधिक भागीदारी होगी। कहा कि वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर बिहार के सभी जिल...