देवघर, जून 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार शक्तिपीठ प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम के साधना कक्ष में 29 जून 2025 रविवार को अपराह्न 3 बजे गायत्री परिवार ट्रस्टीगण तथा सक्रिय सदस्यों की एक अहम गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें शक्तिपीठ देवालय प्रबंधन, संगठन प्रबंधन तथा आन्दोलन प्रबंधन को सक्रिय करने के लिए समीक्षात्मक विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त निर्देशों की लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस बात की जानकारी गायत्री परिवार सह गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम देवघर के जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...