हाजीपुर, जून 18 -- हाजीपुर। नगर के हथसारगंज स्थित सूर्याना धर्मशाला में बुधवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक हुई। आगामी 29 जून को बापू सभागार पटना में होने वाले वैश्य सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सम्मलेन में चलने का न्यौता दिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ थे। तथा विशिष्ट अतिथ पीके चौधरी थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार निराला ने किया। साथ ही इस बैठक में प्रदेश उपाध्याह रामानंद गुप्ता, प्रदेश महासचिव, ललन साहू, प्रदेश महासचिव चंदेश्वर साह, रत्नेश , राजीव प्रसाद, संतोष स्वराज, मुकेश कुमार, सुजित कुमार ककन जी, अनुज कुमार, सुमित कुमार, बलजित चौपाटी, संतोष चौधरी, राजेश बख्शी, गुड्डु कुमार, गनौर साह, रनन साह, आकाश जयसवाल, बादल चौकाटी आशिश कुमार उर्फ लालु, मनिष कुमार...