नई दिल्ली, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाएगा। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही एडवायजरी जारी कर दी है। इसके लिए रूट डायवर्जन से लेकर कई और विकस्प तैयार किए गए हैं। समारोह के आयोजन के चलते दोपहर 2:00 बजे से रात 9:30 बजे तक कई प्रतिबंध लागू रहेंगे। विजय चौक सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी:➤ मस्जिद गोलचक्कर और कृषि भवन गोलचक्कर के बीच रफी मार्ग।➤कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाला रायसीना रोड।➤दारा शिकोह रोड गोलचक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाले रास्ते।➤विजय चौक और "सी" हेक्सागन (C-Hexagon) के बीच कर्तव्य पथ।वैकल्पिक मार्ग की सलाह आम जनता और वाहन चाल...