नई दिल्ली, जनवरी 27 -- ITC Hotels Share: कोलकाता स्थित विविध समूह आईटीसी लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि आईटीसी होटल्स (इसे हाल ही में मूल कंपनी से अलग कर दिया गया था) को 29 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा। आईटीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ''आईसीसीएचएल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड से अपने इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और कारोबार के लिए मंजूरी मिल गई है।'' बता दें कि 6 जनवरी, 2025 तक आईटीसी के 10 शेयर रखने वाले शेयरधारकों को डीमर्जर प्रक्रिया के बाद आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा।क्या है डिटेल आपको बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता बेंच ने 4 अक्टूबर, 2024 के अपने आदेश के जरिए आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की ...