मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेनों की रफ्तार पर कोहारे की मार शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर आने वाली ट्रेनें 30-30 घंटे की देरी से पहुंच रही है। शनिवार को मुजफ्फरपुर आने वाली 14 प्रमुख ट्रेनें एक से 29 घंटे तक की देरी से पहुंची। सबसे अधिक देरी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल रही। यह ट्रेन अपने नियत समय से 29 घंटे 11 मिनट की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची। दूसरी ओर शुक्रवार को हसनपुर रोड से नई दिल्ली जाने वाली हनसपुर रोड एक्सप्रेस अपने नियत समय से 23 घंटे 03 मिनट की देरी से शनिवार की शाम 4:43 बजे पहुंची। वहीं शनिवार को हसनपुर रोड से खुलने वाली ट्रेन को रेलवे ने रि-शेड्यूल कर दिया है। यह ट्रेन अब रविवार तड़के 3:00 बजे खुलेगी। इसके अतिरिक्त टाटा थावे एक्सप्रेस 1 घंटा 13 मिनट, डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप...