चतरा, मई 22 -- टंडवा निज प्रतिनिधि दो युवकों की दर्दनाक मौत के बाद मुआवजा के सवाल पर आम्रपाली में उबलता रहा गम और गुस्सा। हुआ यह कि बुधवार को लगभग बारह बजे यह हादशा हुई। उसके बाद से शव के साथ परिजन और ग्रामीण सड़कों पर जमे रहे। दोपहर से शाम हुआ शाम से घनी रात रातें गुजरी पर किसी अधिकारी ने सुध नहीं लिया। सड़कों पर परिजनों की चित्कार से आसमां भी रोया पर न तो अधिकारी पहूंचे और न हीं जनप्रतिनिधि। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो मुआवजा राशि 24 घंटे बाद तय हुई वह पहले भी तय हो सकता था। सवाल यह भी लोग उठा रहे है कि ट्रांसपोट्रिंग कंपनियां महिलाओं की सिंदूर भी उजाड़े और मुआवजा देने में 24 घंटे लगाये यह कहां की न्याय है? इधर झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने सीसीएल के खिलाफ जमकर बरसे। तो सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जीएम से मोबाइल पर बातचीत कर मुआवजा बढाने पर ज...