बहराइच, नवम्बर 7 -- रुपईडीहा। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो नेपाली युवकों को गुरुवार की रात लगभग 12 बजे 29 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक आर एस रावत ने बताया कि एसआई राहुल सरोज, आशुतोष चंद्र, हे. का. स्वतंत्र विक्रम सिंह, का. हेमंत वर्मा, अभिषेक राय व संदीप चौहान सहित एसएसबी के इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, एएसआई अशोक कुमार, हे. का. देवेंद्र सिंह जिमीवाल, का. नीरज यादव इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 651/11 व 651/02 पर गस्त कर रहे थे। रात के अंधेरे में ये दोनों युवक तेजी से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहे थे। इसके पूर्व ही इन दोनों को घेर कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान विजय की पैंट की जेब से 15 ग्राम स्मैक व आशाराम के पास 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये आंकी गयी ह...