रुद्रपुर, मई 1 -- शक्तिफार्म। शक्तिफार्म में पुलिस ने 29 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। बाइक को सीज कर दिया। बुधवार की सायं शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट, एएसआई सुरेन्द्र सिंह, भवान सिंह, देवेन्द्र कन्याल, हरीश कबडवाल ने गश्त के दौरान सूखी नदी पुल के पास संदिग्ध बइक सवार युवक को रोका तो युवक बाइक छोड़ भागने लगा। पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गुरमेज सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी बसगर टिब्बा, शक्तिफार्म बताया। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्मैक बैगुल डाम निवासी महिला के घर में रहने वाले एक आदमी से खरीदा है। एक बार पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल गया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।

हिंदी हà...