देवघर, जनवरी 28 -- पालोजोरी प्रतिनिधि 29 जनवरी को होने वाली पंचायत समिति की मासिक बैठक अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख उषाकिरण मरांडी ने बताया कि बैठक की अगली तिथि जल्द ही मुकर्रर की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 29 को होने वाली पंचायत समिति की बैठक से एक दिन पूर्व 28 जनवरी को मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। इस संयुक्त बैठक की अगुवाई विधायक चुन्ना सिंह करने वाले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...