देवघर, मार्च 19 -- देवघर। केकेएन स्टेडियम देवघर से हिंदू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा 29 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर बुधवार को केकेएन स्टेडियम में समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी। मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा निकाले जाने वाले इस बार की शोभायात्रा ऐतिहासिक होने वाली है। इस शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के तमाम पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संरक्षक समर्पित होकर हिंदू नव वर्ष 2025 को विराट भव्यता देने में लगे हुए हैं। वहीं समिति के चेयरमैन मनोज मिश्र और समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज झा ने अर्थ संग्रह को लेकर अलग-अलग टोलियों के निर्माण की बात कही। साथ ही कहा कि हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा शोभायात्रा ...