देहरादून, सितम्बर 27 -- सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि राज्य के भर्ती घोटाले की सच्चाई अब सामने है। आरोप लगाया कि कुछ नेता बेरोजगार युवाओं के दर्द और संघर्ष को अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कृत्य घोर निंदनीय और शर्मनाक है। कहा कि सुराज सेवा दल बेरोजगार युवाओं के संघर्ष के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और षड्यंत्र करने वालों का जनता की अदालत में पर्दाफाश होगा। रमेश जोशी ने घोषणा की कि 29 सितम्बर को सुराज सेवा दल राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा। इस आंदोलन की प्रमुख मांग होगी कि भर्ती घोटाले की एसआईटी जांच में पूरी तरह ईमानदार अधिकारियों को जोड़ा जाए और साथ ही बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों को भी जांच टीम में शामिल किया जाए, ताकि सच्चाई पूरी पारदर्शिता के साथ सामने आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...