बगहा, अगस्त 20 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। 29 अगस्त को बेतिया में वोटर अधिकार रैली होगी। वोटर अधिकार रैली में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे। वोटर अधिकार कमेटी पश्चिम चंपारण के अध्यक्ष एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को मछली लोक से वोटर अधिकार रैली निकलेगी। जो हरिवाटिका चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कलेक्ट्रेट,मुहर्रम चौक, उज्जैन टोला, जनता सिनेमा चौक, सागर पोखरा होते हुए इमली चौक से बसवरिया पीपल चौक से नौतन की सीमा में प्रवेश करेगी। नौतन प्रखंड मुख्यालय होते हुए मंगलपुर बरियारपुर में रैली निकल कर गोपालगंज में प्रवेश करेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए राजद की तरफ से 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें राजद के वरीय नेता दीपक यादव, शंभू तिवारी, साहेब हुसैन अंस...