बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। शहर के विकास की राह अब और तेज होने जा रही है। नगर निगम ने 1000 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस बजट को 29 को होने वाली कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी मिलते ही शहर की मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की तंग गलियों तक में बड़े पैमाने पर काम शुरू होगा। 29 नवंबर को नगर निगम मेयर कार्यालय में सुबह 11 बजे कार्यकारिणी समिति की पुनरीक्षित विशेष बजट बैठक होने जा रही है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि शहर के विकास के लिए पहली बार इतना बड़ा बजट मिला है। लंबे समय से बजट की कमी के कारण रुके हुए कामों को अब राहत मिलेगी। इस मेगा बजट का बड़ा हिस्सा सड़कों, नालियों, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स और साफ-सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। शहर की पुरानी और टूट चुकी सड़को...