मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रगतिशील सिने फिल्म मंच की मंगलवार को ओरिएंटल क्लब स्थित विवाह भवन सभागार में बैठक हुई, जिसमें फुले फिल्म फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी। 29 मई को सभागार में फुले फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा, जिसमें फुले फिल्म पर आधे घंटे की चर्चा के बाद फिल्म से संदेश देने एवं कलाकार व निर्देशक के प्रति आभार प्रकट कर फिल्म को प्रमोट करने का काम किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में इस फिल्म को गांव-गांव में प्रदर्शित कर लोगों को शिक्षा व सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ललन भगत ने की। मौके पर डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. उमाशंकर सहनी, डॉ. हेमनारायण विश्वकर्मा, डॉ. संतोष सारंग, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. योगेन्द्र कुमार रजक, डॉ. शशि पासवान, हरेंद्र...