बक्सर, जुलाई 26 -- सर्पाकार पूजा-अर्चना करने से परिवार की रक्षा और मनोकामनाएं पूर्ण होती है नाग देवता के साथ भगवान भोलेनाथ की भी आराधना करना शुभ है डुमरांव, संवाद सूत्र। सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 29 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस तिथि पर नाग देवता और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को काल सर्प दोष से राहत मिल सकती है। ऐसी मान्यता हैं कि नाग देवता के पूजा-अर्चना करने से परिवार की रक्षा और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आचार्य पं. विंध्याचल ओझा ने बताया कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारंभ 28 जुलाई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में नागपंचमी का पर्व मंगलवार 29 जुलाई को मनाई जाएगी। नाग पंचमी के दिन नाग देवता के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना करना भी काफी शुभ माना जाता है। इ...