अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़ । सेवा निवृत कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 29 नवंबर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क पर आमसभा करने के बाद कैंडल मार्च जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़ तक निकाला जाएगा। उदय राज सिंह जिला अध्यक्ष अलीगढ़ ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा वित्त विधेयक पास कर आठवें वेतन आयोग में 1 जनवरी 2026 से पूर्व सेवा निवृत हुए पेंशनरों को वित्तीय लाभ नहीं दिया जा रहा है। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो राष्ट्रीय स्तर धरना कार्यक्रम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...