देवघर, जून 22 -- करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विपत्तारिणी की पूजा 29 जून शनिवार को धूमधाम से आयोजित की जाएगी l पूजा को लेकर बाजार वासियों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है l पूजा को लेकर भव्य पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा हैl करौं बाजार के सिंहवाहिनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में विपत्तारिणी पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस पूजा में भाग लेने के लिए करौं बाजार एवं आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु यहां आते हैं l ज्ञात हो कि सिंहवाहिनी दुर्गा मंदिर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव के लोगों का है l इस गांव के भी लोग पूजा को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं l 29 जून को विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा संपन्न किया जाएगा l सफलता पूर्व पूजा संपन्न हो इसे लेकर लोगों द्वारा ...