मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 29 केंद्रों पर बुधवार को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर मंगलवार को बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने सभी पर्यवेक्षकों और उड़न दस्ता के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं, बीएड प्रवेश परीक्षा के विवि के नोडल अफसर प्रो. टीके डे ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) तैनात किए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए दो सदस्यीय 11 उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) का गठन किया गया है। इसमें से दो उड़न दस्ता को सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा को लेकर सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक छात्रों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रो. डे ने बताया कि छात्रों के आधार कार्ड की मूल प्रति लानी होगी...