घाटशिला, जुलाई 30 -- मुसाबनी। कुड़मी संस्कृति विकास समिति का रक्तदान शिविर मंगलवार को पश्चिम बादिया पंचायत भवन में महुलबेड़ा-बादिया ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित किया गया। कुड़मी संस्कृति विकास समिति द्वारा वर्ष 2025 में कुल तीस रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में रक्त देने के लिए 81 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया था, जिसमें से 73 पुरुष व 03 महिलाओं ने रक्तदान किया। मालूम हो कि क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समिति द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही समिति द्वारा जरूरतमंदों को खून भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। समिति के सहयोग से झारखंड के बाहर पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में अपना ईलाज करा रहे मरीजों को आवश्यकतानुसार खून उपलब्ध कराया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में मंत्री रामदास सोरेन के प्रतिनिधि प्रधान सोरेन के हाथों ...