नई दिल्ली, जून 10 -- वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार 10 जून 2025 को सभी को हैरान करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। महज 29 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया। निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपने रिटायरमेंट की खबर को शेयर किया। निकोलस पूरन ने रिटायरमेंट को बहुत कठिन फैसला बताया है। वेस्टइंडीज के लिए 160 से ज्यादा व्हाइट बॉल मैच खेलने वाले पूरन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले थे। निकोलस पूरन ने 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 106 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 4,000 से अधिक रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। पूरन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना इसलिए भी चौंकाता है, क्योंकि इंग्लैंड में हाल ही में संपन्न हुई...