किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज । संवाददाता आरपीएफ की टीम के द्वारा मंगलवार शाम किशनगंज रेलवे परिसर स्थित पार्किंग स्थल के पास से 29 केजी गांजा बरामदगी मामले की जांच रेल थाना पुलिस व आरपीएफ के द्वारा शुरू कर दी गई है। रेल थाना की पुलिस यह पता लगा रही है की रेलवे स्टेशन में गांजा किसके द्वारा लाया गया था।जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।हालांकि गांजा बरामदगी को लेकर रेल थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। यहां बता दे की आरपीएफ की टीम के द्वारा मंगलवार शाम किशनगंज रेलवे परिसर स्थित पार्किंग स्थल के पास से 29 किलो गांजा बरामद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...