अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। ताला-हार्डवेयर उद्योग से इस जनपद की पहचान है...अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पर सुनाई देने वाली यह आवाज तो महीनों पहले बंद हो चुकी है। अब एयरपोर्ट के रन-वे पर जहाज तो उड़ान नहीं भर रहे हैं लेकिन इस पर जंगली सूअर व अन्य जानवर दौड़ रहे हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में बरसात की वजह से जलभराव की समस्या भी हो रही है। बीते दिनों हुई तेज बरसात में एविएशन कंपनी के चैंबर तक में पानी भर गया था। जहां खड़े एयरक्राफ्ट के पहिए भी डूब गए। कई जगह दीवारों में सीलन भी आ चुकी है। 10 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट के साथ अलीगढ़ एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। इस पल का अलीगढ़वासियों को एक लंबे समय से इंतजार था। जिसके बाद 11 मार्च से अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहली उड...