लखनऊ, अप्रैल 27 -- 29 अप्रैल को स्मार्ट सिटी ऑफिस में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जाता है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इस बार 29 अप्रैल को स्मार्ट सिटी ऑफिस, लालबाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया है। इसमें नागरिकों की आवास, बिजली, पानी, सड़क, सफाई, यातायात, प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान किया जाता है। नागरिक सुविधा दिवस में कमिश्नर के अलावा सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...