नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- IPO News: शेयर बाजार में अनिश्चितताओं के बीच Arunaya Organics Limited IPO खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा। निवेशकों के पास आईपीओ (IPO Updates) पर दांव लगाने के लिए 2 अप्रैल तक का मौका रहेगा। आज शुक्रवार को एसएमई कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि 55 रुपये से 58 रुपये प्राइस बैंड है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इस लॉट साइज की वजह से निवेशकों कम से कम 1,16,000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- 2 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने दिया 2928% का रिटर्न, निवेशक मालामालक्या करती है कंपनी Arunaya Organics Limited की स्थापन 2010 में हुई थी। कंपनी स्पेशिएलिटी डाई बनाती है। कंपनी टेक्सटाइल, पेंट्स,प्लास्टिक, माइनिंग और फूड प्रोसेसिंग के...