कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में 29 अगस्त से चार सितंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथावाचन का पुण्य अवसर पुराण मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित रामकरण सहल के मुखारविंद से होगा। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी एवं नेहा जोशी होंगे। 29 अगस्त शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे मंगल कलश यात्रा काली मंदिर, स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर अग्रसेन भवन, झुमरी तिलैया तक जाएगी। कथावाचन प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसंगों पर कथा का रसपान कराया जाएगा। समापन अवसर पर 5 सितंबर की सुबह 9:00 बजे से हवन एवं दोपहर 1:00 बजे से प्रसाद वितरण होगा। आयोजक मंडली ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने क...