देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में एनएलएम (नेशनल लेवल मॉनिटर्स) टीम के साथ जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर, करौं एवं सोनारायठाढ़ी के साथ बैठक की गई। इस संबंध में डीडीसी ने कहा कि एनएलएम टीम द्वारा 19 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक तीन प्रखंडों के कुल 8 पंचायतों में विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), डीएवाई -एनआरएलएम डीडीयू -जी के वाई, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, आरएसईटीआई आदि का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही निरीक्षण के दौरान प्रखंड सोनारायठाढ़ी में ग्राम पंचायत कुसुमथर, माहपुर एवं ठाड़ीलपरा, देवघर में ग्राम पंचायत बसवरिय...