नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Cement Stocks: सीमेंट कंपनियों के शेयरों में गुरुवार, 4 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। अंबुजा सीमेंट के शेयर 3.8% चढ़कर 595.65 रुपये पर पहुंच गए, वहीं एसीसी लिमिटेड के शेयरों में 2.4% की बढ़त दर्ज हुई और ये 1,886.85 रुपये पर थे। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3% बढ़कर 13,101.80 रुपये पर पहुंचे, जबकि श्री सीमेंट ने 2.75% की बढ़त के साथ 30,745 रुपये का स्तर छुआ।जीएसटी कटौती ने दी मजबूती यह उछाल जीएसटी काउंसिल के एक बड़े फैसले की वजह से आया। काउंसिल ने सीमेंट पर लगने वाले जीएसटी रेट में भारी कटौती की घोषणा की है। पहले सीमेंट पर 28% का टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब सिर्फ 18% कर दिया गया है। यह नई दर 22 सितंबर, 2025 से लागू होगी और यह कमी सभी तरह के सीमेंट, जैसे पोर्टलैंड सीमेंट, स्लैग सीमेंट आदि पर लागू होगी।इसका क्या ...